छत्तीसगढ़

इन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है. छत्तीसगढ़ के डॉ. सिंह ने इन सभी सम्मानित शिक्षकों को अपनी ओर से तथा प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2014 से सम्मानित इन शिक्षकों ने राज्य का भी नाम रौशन किया है.

इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर की उर्मिला आचार्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गनियारी, पाटन के उच्च श्रेणी शिक्षक संजय कुमार मैथिल, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम सिरदिया विकासखण्ड चारामा के विजय कुमार राय, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चकरभाटा, विकासखण्ड बिल्हा के उच्च श्रेणी शिक्षक डॉ. जगदीश दास कुलदीप, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरखेड़ा, विकासखण्ड चारामा की प्रधान अध्यापिका लक्ष्मी उईके, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला के शिक्षक डॉ. राजेन्द्र पाटकर, युगांतर पब्लिक स्कूल ग्राम पर्री के प्रधान अध्यापक मधुसूदन नायर और केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-दो रायपुर के शिक्षक अमर नारायण शुक्ला शामिल हैं.

समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी सहित राज्य मंत्री डॉ. रमाशंकर कथेरिया और उपेन्द्र कुशवाहा भी उपस्थित थे.

error: Content is protected !!