तकनीक

पसीना बन जायेगा पीने का पानी

लंदन: दूसरे व्यक्ति के पसीने की बूंद मुंह में चले जाने के ख्याल से ही हमारा मन खराब हो जाता है. लेकिन स्वीडन में ऐसी मशीन बनाई गई है जो पसीने से तर-बतर कपड़ों की नमी को सोखकर उसे पीने के शुद्ध पानी में परिवर्तित कर सकती है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मशीन के द्वारा उत्पन्न गर्मी कपड़े से पसीने के कणों को सोख लेगी और उसके बाद वाष्प को एक विशेष प्रकार की झिल्ली से गुजारा जाएगा, जिसे विशेष रूप से पानी के कणों के गुजरने के लिए बनाया गया है.

मशीन के निर्माताओं के अनुसार, गोथेनबर्ग शहर में अब तक 1,000 से ज्यादा लोग इस मशीन का पानी पी चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मशीन से प्राप्त पेयजल नल से प्राप्त पानी से ज्यादा स्वच्छ है.

मशीन के निर्माता एंड्रियास हैमर ने बीबीसी को बताया कि पसीने से पीने का पानी निकालने के लिए विशेष आसवन तकनीक अपनाई जाती है.

इस मशीन का निर्माण यूनिसेफ के एक कार्यक्रम के समर्थन के लिए किया गया है, जिसका मकसद इस तथ्य को उजागर करना है कि दुनियाभर में 78 करोड़ लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पाता है.

error: Content is protected !!