मोदी सरकार अरब देशों के सामने खड़ी नहीं हो सकती-स्वामी
नई दिल्ली | डेस्क: राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार अरब देशों के सामने अब खड़ी नहीं हो सकती.
स्वामी ने एक ट्वीट में पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ता के बयान से उठे विवाद के बाद भाजपा सरकार पर तंज कसा है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है,”मोदी सरकार अरब देशों के सामने खड़ी नहीं हो सकती. भारत सरकार ने इसराइल के ख़िलाफ़ और आतंकवादी हमास के पक्ष में मतदान किया था. अफ़गानिस्तान संकट के समय भारत सरकार क़तर से गुहार लगा रही थी कि वो तालिबान के साथ भारत को भी एक पार्टी बनाए. दुबई को काले धन का अड्डा माना जाता है और उसका बीसीसीआई पर नियंत्रण है. और चाहिए?”
Modi Govt cannot stand up to the Arabs. Indian Govt has voted against Israel and in favour terrorist Hamas. Indian Govt during Afghan crisis hung around Qatar to pleading to make India party with Taliban. Dubai is recognised as a money launderer and controls BCCI. Want more?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 8, 2022
गौरतलब है कि भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट शो में पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
नूपुर शर्मा के अलावा भाजपा के एक और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी पैग़ंबर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था.
इन दोनों की टिप्पणी को लेकर अरब के इस्लामिक देशों से तीखी प्रतिक्रिया आई. क़तर ने तो भारत से माफ़ी मांगने के लिए कहा.
विवाद बढ़ता देख भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यह पार्टी की राय नहीं है और नूपुर शर्मा को निलंबित किया और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया गया.
हालांकि इसके बाद भी कम से कम 15 देशों ने भारत को इस बात के लिए कोसा. कई देशों ने तो भारतीय उत्पादों का अभी तक बहिष्कार कर रखा है.