रिहाई के लिये सभी विकल्प खुले: सुषमा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केन्द्र सरकार इराक के मोसुल शहर से अगवा 40 भारतीयों के रिहाई के लिये सभी विकल्पों पर विचार कर रही है. गौरतलब है कि इन भारतीयों को सुन्नी चरमपंथी आतंकवादियों द्वारा उस वक्त अगवा किया गया था जब वे निकलने का प्रयास कर रहें थे. अगवा भारतीय तुर्की की एक कंपनी में कार्य करते थे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से सभी विकल्पों पर विचार कर रही हूं. सरकार सभी तरह के प्रयास कर रही है. हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से इस पर नजर रखे हुए हूं. मैंने अगवा किए गए कुछ भारतीयों के परिजनों से मिलूंगी. मैं परिजनों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मेरे और सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे.”
गौरतलब है कि मोसुल शहर पर सुन्नी आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया है. अगवा भारतीयों की रिहाई तथा इराक में फंसे भारतीयों को निकालना मोदी सरकार के लिये चुनौती बन गया है. ऐसे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व्यक्तिगत रूप से भारतीयों की रिहाई पर नजर रखे हुए है.