सरगुजा में सड़क हादसा, 18 मरे
अंबिकापुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में 18 लोग मारे गये हैं. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुये हैं. घायलों को अंबिकापुर के ज़िला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है. अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि कम से कम पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सरगुजा की ज़िला कलेक्टर ऋतु सेन के अनुसार मंगलवार की सुबह एक पिकअप में सवार हो कर कुछ लोग सीतापुर से प्रतापपुर जा रहे थे, जहां अंबिकापुर के पास ही लुचकीघाट में पिकअप एक पेड़ से टकरा गई.
घायलों ने बताय़ा कि पिकअप वाहन की रफ्तार काफी तेज़ थी. इस दुर्घटना में घायल लोगों में से कुछ ने इस दुर्घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद ज़िला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव का काम शुरु किया गया.
जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, वह ज़िला मुख्यालय से लगा हुआ है. इसलिये घायलों को तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध हो गई. घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि कम से कम पांच लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.