छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में 10 मरे

कांकेर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में अंतागढ़-ताड़ोकी मार्ग पर शुक्रवार को बाराती भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. बाराती भरा एक ट्रक विवाह संपन्न होने के बाद नारायणपुर से दमकसा लौट रहा था, रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस ट्रक में 50 से ज्यादा लोग सवार थे.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों से एम्बुलेंस-108 दुर्घटना-स्थल पर भेजे गए हैं. घायलों के उपचार के इंतजाम किए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है और अधिकारियों को घायलों का बेहतर उपचार करवाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायलों को रायपुर लाने के लिए राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजा जा रहा है.

संबंधित खबरें-

छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में 3 मृत

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 4 मृत

छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में 2 मृत

सिटी बस की ठोकर से मौत

सड़क दुर्घटना में 5 बच्चों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!