राष्ट्र

हाइवे पर अब नहीं बिकेगी शराब

नई दिल्ली | संवाददाता: सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल माह से हाईवे की शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि हाइवे पर जो शराब की दुकानें हैं उनके लाइसेंस का नवानीकरण न किया जाये.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से सभी हाइवे से शराब की दुकानें कम से कम 500 मीटर याने आधा किलोमीटर दूर होगें.

इस फैसले को लागू करने की जिम्मेदारी राज्यों के मुख्य सचिवों तथा पुलिस प्रमुख की होगी.

यह निर्णय सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिहाज़ से अहम है.

चीफ़ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह फ़ैसला दिया है.

जस्टिस ठाकुर ने कहा था कि राज्यों ने केंद्र सरकार की उस सलाह की उपेक्षा की है जिसमें कहा गया था कि सरकारें हाइवे पर शराब की दुकान के लिए लाइसेंस जारी नहीं करे.

जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा, ”राष्ट्रीय और राज्य हाइवे को शराब की बिक्री और विज्ञापन से मुक्त होना चाहिये. हमने सभी हाइवे अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि शराब से जुड़े सारे होर्डिंग्स हटाए जायें. इन होर्डिंग्स से ध्यान बंटता है और ये बिल्कुल नहीं दिखने चाहिये. सड़कों पर इन होर्डिंग्स का दिखना लालच को उकसाने की तरह है.”

क्या होता है जब ड्राइवर होता है ‘टल्ली’. जाहिर है कि ‘बोल्ड’ हो जाता है. साथ में कुछेक और को भी ‘बोल्ड’ करवा देता है. कुछ ‘बोल्ड’ होते-होते रह जाते हैं. इन सभी के सरकारी आकड़े उपलब्ध हैं.

* साल 2015 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण देशभर में कुल 16,298 एक्सीडेंट हुये थे.
* जिसमें 6,755 लोगों की जानें गई थी.
* इससे 18,813 लोग घायल हुये थे.

* देश में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण सबसे ज्यादा एक्सीडेंट मध्यप्रदेश में 2,665 हुये थे.
* दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है जहां पर 2,403 एक्सीडेंट हुये थे.
* तीसरे नंबर पर झारखंड है जहां 1,518 एक्सीडेंट हुये थे.
* छत्तीसगढ़ में 227 एक्सीडेंट हुये थे.

* शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुये एक्सीडेंट में देश में सबसे ज्यादा मौत उत्तरप्रदेश में 1,404 हुये थे.
* उसके बाद सबसे ज्यादा मौत झारखंड में 906 हुये थे.
* तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है जहां 705 मौतें हुई थी.
* छत्तीसगढ़ में 78 मौतें हुई थी.

* इसी तरह से सबसे ज्यादा घायल मध्यप्रदेश में 4,458 हुये थे.
* दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है जहां पर 1,735 घायल हुये थे.
* तीसरे नंबर पर बिहार है जहां 991 लोग घायल हुये थे.
* छत्तीसगढ़ में 203 लोग घायल हुये थे.

One thought on “हाइवे पर अब नहीं बिकेगी शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!