सुकमा में ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द
सुकमा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर के सुकमा जिले के कलेक्टर ने सभी शिक्षक-शिक्षकाओं का ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द कर दिया है. सुकमा कलेक्टर ने यह कदम 21वीं के परीक्षा परिणाम अत्यंत खराब रहने के कारण उठाया है.
सुकमा जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय शालाओँ को खुला रखकर बच्चों का अध्यापन करने तथा उन्हें विशेष कोचिंग देने का आदेश दिया गया है.
ग्रीष्म काल के अवकाश के समय पढ़ाई करवाकर शैक्षणिक स्तर में सुधार करने का निर्देश दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं परीक्षा के परिणाम में सुकमा पूरे राज्य में सबसे फिसड्डी रहा. हायर सेकंडरी स्कूल के कुल 1284 छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुये. परीक्षा परिणाम महज़ 38.06 फीसदी रहा जो प्रदेश के सभी 27 जिलों में सबसे कम है.
पिछले साल सुकमा जिले में छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12 वीं का परीक्षा परिणाम 51.76 फीसदी था.