देश विदेश

US: भ्रूण हत्यारिन को 100 साल कैद

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीका में एक महिला का पेट चीरकर उसके भ्रूण की हत्या करने के जुर्म में एक दूसरी महिला को 100 साल की सजा सुनाई गई है. यह भ्रूण हत्या के लिये दुनिया में अब तक सुनाई गई सजा में सबसे ज्यादा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश को दहला देने वाले इस अपराध को अंजाम देने वाली डेनियल लेन को फरवरी में सात मामलों का दोषी पाया गया था, जिसमें हत्या की कोशिश और गर्भवती महिला के गर्भ को खत्म करने की कोशिश का अपराध भी शामिल है.

अदालत द्वारा शुक्रवार को दी गई सजा दोनों अपराधों के लिए यथासंभव अधिकतम सजा है.

35 वर्षीय लेन ने मार्च 2015 में सात माह की एक गर्भवती महिला मिशेल विलकिंस को लालच देकर अपने घर बुलाया था. इसके बाद उसने 27 वर्षीय गर्भवती महिला को चाकू घोंप कर बेहोश कर दिया, और उसके बाद उसके गर्भ को काट कर अजन्मे बच्चे को निकाला, जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई.

इस हमले की शिकार विलकिंस की जान हालांकि, बच गई और उसने अदालत को बताया कि लेन एक आत्मकामी कल्पना में जीती थी.

अभियोजन पक्ष ने लेन पर हत्या का आरोप नहीं लगाया, क्योंकि चिकित्सकों का कहना था कि विलकिस के गर्भ से बाहर आने के बाद बच्चे की मृत्यु हुई और लेन के पति ने अजन्मे बच्चे के रोने की आवाज सुनी थी.

विलकिंस के पिता ने लेन के इस कृत्य को क्रूरता करार दिया और ‘बोल्डर डिस्ट्रिक्ट’ न्यायाधीश मारिया बेरकेनकोटर ने इसे वहशीपन, चौंकाने वाला और घृणित बताया.

न्यायाधीश ने कहा, “कोई ऐसा कर सकता है, यह कल्पना करना भी मुश्किल है.”

लेन हमले की शाम मृत भ्रूण को अस्पताल ले गई और दावा किया कि उसका गर्भपात हुआ है, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी इस कहानी पर विश्वास नहीं किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!