ताज़ा खबरदेश विदेश

सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए सीएम

शिमला | डेस्क : सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सुक्खू को नेता चुन लिया गया.

वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की अहम नेता प्रतिभा सिंह ने इस फ़ैसले के बाद कहा है कि वो कांग्रेस हाई कमान के इस निर्णय को स्वीकार करती हैं.

प्रतिभा सिंह भी राज्य में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल थीं.

पार्टी की बैठक से पहले शिमला में प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाज़ी भी की थी.

सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है, “मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.”

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुखविंदर सिंह ने कहा, “मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और राज्यों के लोगों का शुक्रगुज़ार हूं. हमारी सरकार बदलाव लेकर आएगी.”

सुखविंदर सिंह ने कहा, “मैंने 17 साल की उम्र में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. कांग्रेस पार्टी ने मेरे लिए जो किया है मैं उसे कभी भूल नहीं पाउंगा.”

68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!