सुखोई दुर्घटनाग्रस्त, चालक सुरक्षित
गुवाहाटी | समाचार डेस्क: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई असम के नगांव जिले में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना दोपहर बाद लगभग 12.30 बजे हुई. एक अधिकारी ने दुर्घटना के बारे में बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए.
अधिकारी ने कहा, “विमान ने नियमित कार्य के लिए तेजपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.”
उन्होंने बताया, “उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और चालक को विमान छोड़कर कूदना पड़ा. दोनों चालक विमान से बाहर निकल आए. चालक सुरक्षित बाहर निकल आए और लगभग 12.30 बजे तेजपुर के पास घने जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”
शिलांग में रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी ग्रुप कैप्टन अमित महाजन ने एक बयान में कहा, “दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.”