राष्ट्र

मोदी का पठानकोट दौरा

पठानकोट | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर पहुंचे. यहां पिछले सप्ताह संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था.

मोदी ने पठानकोट में वायुसेना के अड्डे पर पहुंचने के बाद ही भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूरी पर स्थित वायुसेना स्टेशन के पास किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.

लंबे समय तक चले चले मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था, जबकि इस दौरान सात सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए.

सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया, जिस वजह से आतंकवादी लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों सहित आईएएफ की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा पाए.

error: Content is protected !!