काबुल में आत्मघाती हमला, 20 मरे
काबुल | समाचार डेस्क: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुये आत्मघाती बम विस्फोट में 20 जानें चली गई. इस हमलें में 160 से ज्यादा लोग घायल हुये हैं. बीबीसी के अनुसार अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने कहा है कि राजधानी काबुल में हुए एक जोरदार धमाके में कई लोग मारे गये हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक़ सादिक़ी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने एक गाड़ी को उड़ा दिया.
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आत्मघाती बम विस्फोट अफगान राष्ट्रपति निवास के पास सुबह 9 बजे के आसपास हुआ. इसका निशाना सीक्रेट सर्विस यूनिट को बनाया गया था.
तालिबान आतंकवादी गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने घटना की निंदा की है और इसे आतंकवादी हमला करार दिया.