राष्ट्र

अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारे: मोदी

गांधी नगर | समाचार डेस्क: फिक्की के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश को आर्थिक सुस्ती के वातावरण से निकालने की जरूरत है. नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कारोबारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हमें मौजूदा सुस्ती से बाहर निकलने और भरोसे में आई गिरावट दूर करने की जरूरत है. अभी देश में विश्वास और भरोसे का माहौल बहुत जरूरी है.”

केंद्र की कांग्रेस नीति गठबंधन सरकार का परोक्ष रूप से उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा, “निर्णय निर्माण प्रक्रिया से भागने से देश नहीं चलाया जा सकता.” भाजपा केंद्र सरकार पर नीतिगत अवरोध का आरोप लगाती रही है.

मोदी ने कहा कि विकास सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि देश को लच्छेदार भाषणो की नहीं रोजगार के मौके चाहिये.

मोदी ने आरोप लगाया कि गलत नेतृत्व तथा गलत नीतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिये युवाओं को जोड़ने की जरूरत है.

error: Content is protected !!