नसबंदी में छत्तीसगढ़ के मर्द ज़ीरो
रायपुर | संवाददाता: नसबंदी के मामले में छत्तीसगढ़ के पुरुष ज़ीरो हैं. हालत ये है कि पिछले कुछ सालों में पुरुषों की नसबंदी का आंकड़ा लगभग इसी तरह का बना हुआ है.
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के ताज़ा आंकड़ों की मानें तो 15 से 49 वर्ष के आयु वर्ग में, 2019-21 में नसबंदी कराने वाली महिलाओं की संख्या 47.5 प्रतिशत थी.
इनमें भी ग्रामीण महिलाओं की संख्या 47.6 और शहरी महिलाओं की संख्या 47.3 फीसदी थी.
इसके उलट राज्य में नसबंदी कराने वाले पुरुषों की संख्या महज 0.8 प्रतिशत थी.
इनमें शहरी पुरुषों की संख्या 0.4 और ग्रामीण पुरुषों की संख्या 0.9 प्रतिशत थी.
2015-16 में कुल 46.2 प्रतिशत और 2019-21 में कुल 47.5 फीसदी महिलाओं ने नसबंदी कराई थी. लेकिन 2015-16 में पुरुषों की नसबंदी का कुल आंकड़ा 0.7 प्रतिशत से बढ़ कर 0.8 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया.
हालांकि छत्तीसगढ़िया पुरुषों के लिए राहत की बात केवल इतनी भर है कि देश में पुरुषों की नसबंदी का प्रतिशत केवल 0.3 है.
देश में पुरुष नसबंदी का 2015-16 में भी यही आंकड़ा था.
देश में महिला नसबंदी का ताज़ा आंकड़ा 37.9 फीसदी है, जबकि 2015-16 में यह आंकड़ा 36 फीसदी था.