बाज़ार

भारतीय स्टील एक्सपोर्टर्स को बड़ा झटका, स्टील प्लेट पर लगेगाी एंटी डंपिंग ड्यूटी

नई दिल्ली। डेस्क: भारतीय स्टील एक्सपोर्टर्स के लिए बुरी खबर है, अमेरिका ने भारत से इंपोर्ट होने वाले स्टील प्लेट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला लिया है। ये ड्यूटी स्टेनलेस स्टील पाइप कैप पर लगाई गई है। आपको बता दें कि अमेरिका में भारत से करीब 3.21 करोड़ डॉलर का स्टील इंपोर्ट होता है। खबर के चलते आज मेटल दिग्गजों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेल करीब 5 फीसदी टूटा है, वहीं हिन्डाल्को में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। टाटा स्टील में
भी 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

हालही में आए आंकड़ों तो देखा जाए तो स्टील एक्सपोर्टर्स इतना बेहतर कारोबार नहीं कर रहा है। सबसे चौंकाने वाले आंकड़े हैंडटूल्स एक्सपोर्ट को लेकर सामने आए हैं। हैंडटूल एक्सपोर्ट में 25 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। पता चला है कि सबसे तगड़ा झटका भारत को हैंडटूल एक्सपोर्ट के क्षेत्र में चीन ने दिया है। स्टील की बढ़ती कीमतों, डॉलर में रुपए के मुकाबले बढ़ौतरी न होने तथा निर्यातकों को जी.एस.टी.

लागू होने के बाद रिफंड न मिलने से भी निर्यात में गिरावट का रुख देखा गया है।

error: Content is protected !!