भारत डरने वाला नही : सोनिया
नई दिल्ली | एजेंसी: जम्मू एवं कश्मीर में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत को “धोखे के ऐसे कृत्यों से डराया नहीं जा सकता.” मंगलवार को पार्टी की ओर से जारी एक बयान अनुसार सोनिया गांधी ने कहा, “भारत को धोखे के ऐसे कृत्यों से डराया नहीं जा सकता.”
उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर धोखे से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर गहरा दुख जताया. सोनिया गांधी ने शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की.
उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और वास्तव में पूरा देश उनके साथ है. गांधी ने सरकार को उपयुक्त कदम उठाने के लिए भी कहा.
ज्ञात्वय रहे कि सोमवार आधी रात के बाद पाकिस्तानी सैनिकों भारतीय सीमा में घुस आए और उन्होंने हमला कर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी. सूत्रों के मुताबिक 101 मुजाहिदीन रेजीमेंट के करीब 15-20 पाकिस्तानी सैनिकों ने कुछ आतंकवादियों के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र में सरला पोस्ट पर हमला किया था. पाकिस्तानी सैनिक कथित रूप से भारतीय क्षेत्र में 500 मीटर अंदल दाखिल हुए.
इस घटना पर इस्लामाबाद से कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए नई दिल्ली ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब किया है.