सामाजिक कार्य को मिशन बनाएं
मुंबई | एजेंसी: ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार का कहना है कि युवा सामाजिक कार्यो को मिशन बनाये. आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि अगर देश में वास्तविक बदलाव लाना है तो युवाओं को सामाजिक कार्य को एक मिशन की तरह लेना होगा.
मुंबई के टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के सभागार में शनिवार को छात्रों एवं शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को सामाजिक दायित्व भी निभाना होगा, तभी देश में बदलाव आ सकता है.
उन्होंने कहा, “समावेशी शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित रूप से आगे बढ़ाने का एकमात्र रास्ता है और इसके लिए समाज के युवाओं को आगे आना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय नहीं जा पाने के अनुभव को उन्होंने इस मिशन से जोड़ा और उसी का परिणाम ‘सुपर 30’ सभी के सामने है. छात्रों से भरे सभागार में उन्होंने ‘सुपर 30’ के कई छात्रों का उदाहरण भी पेश किया.