खेलराष्ट्र

आईसीसी चेयरमैन बने श्रीनिवासन

मेलबर्न | एजेंसी: आईसीसी की दो दिवसीय वार्षिक बैठक के बाद एन श्रीनिवासन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का पहला चेयरमैन चुना गया है. गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया था.

उनके आईसीसी के अध्यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा बाद में किया जाएगा. श्रीनिवासन ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष जाहिर किया है. बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल को आईसीसी का 11वां अध्यक्ष चुना गया.

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 2013 संस्करण के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मामलों में श्रीनिवासन भी आरोपी हैं और सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की जांच पूरी होने तक सुनील गावस्कर को आईपीएल प्रमुख और शिवलालय यादव को बोर्ड का अंतरिम प्रमुख नियुक्त कर रखा है.

error: Content is protected !!