चप्पल मारने वाला MP ब्लैकलिस्टेड
नई दिल्ली | संवाददाता: एयरइंडिया कर्मचारी को चप्पल मारने वाले MP को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. एयरइंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने वाले शिवसेना के सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ को दिल्ली एयरपोर्ट ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है. सांसद गायकवाड़ के खिलाफ एयरइंडिया तथा पीड़ित कर्मचारी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराया गया है.
2 FIRs have been lodged against him, one by the victim SuKumar and one by Air India:Harinder,Delhi Airport Manager on Shiv Sena MP R Gaikwad pic.twitter.com/AxMkBJGIwA
— ANI (@ANI_news) 23 March 2017
सिविल एविशन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने इस घटना की निंदा की है. जयंत ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं आरोपी सांसद गायकवाड ने भी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और सिविल एवियशन मंत्री अशोक गणपति राजू को चिट्ठी लिखकर एयरइंडिया के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
Air India staff is agitated, hence we are blacklisting this MP(Shiv Sena's Ravindra Gaikwad): Harinder Singh,Delhi Airport Manager to ANI pic.twitter.com/KrYTEvoYJQ
— ANI (@ANI_news) 23 March 2017
गौरतलब है कि शिवसेना के सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने गुरुवार गुस्से में एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से बुरी तरह पीटा. बिजनिस क्लास का टिकट होने के बावजूद उन्हें इकॉनामी क्लास में सफर करना पड़ा था. हालांकि पुणे से दिल्ली की उस उड़ान में सवार होने की जिद उन्होंने खुद ही की थी.
Haan maine usko maara tha,usne badtameezi ki thi:Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad on hitting Air India staff member with his slipper (file pic) pic.twitter.com/26IV8V8eGq
— ANI (@ANI_news) 23 March 2017
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद से 57 वर्षीय लोकसभा सदस्य रवींद्र गायकवाड़ ने खुद दावा किया कि उन्होंने एयरइंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को 25 बार चप्पल से मारा. प्रबंधक उन्हें विमान से उतरने के लिए मनाने गये थे क्योंकि उनके नहीं उतरने से 40 मिनट से विमान वहां खड़ा था.