रायपुर

आईएएस समीर विश्नोई की ईडी रिमांड बढ़ी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में आईएएस समीर विश्नोई की ईडी रिमांड 6 दिन के लिए और बढ़ गई है.समीर विश्नोई को शुक्रवार को 8 दिन की ईडी रिमांड के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया था.

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को इस महीने की 11 तारीख को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इसके बाद 13 अक्टूबर को ईडी ने इन्हें गिरफ़्तारी के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया था.

मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में ईडी ने समीर विश्नोई के अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा था.

अदालत में ईडी ने इन सभी से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी.

लेकिन अदालत ने आठ दिन की रिमांड मंजूर की थी.

शुक्रवार को 8 दिन की मियाद पूरी होने के बाद ईडी ने इन सब को अदालत में प्रस्तुत किया था, जहां से इन्हें फिर से 6 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया.

error: Content is protected !!