twitter पर सलीम ने कहा ‘भारत…जय’
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: सलीम खान ने ट्विटर पर भारत माता की जय कहा है. उन्होंने मोहन भागवत का उल्लेख करते हुये ट्विट भी किया है. सुपरस्टार सलमान खान के पिता अभिनेता, पटकथा लेखक सलीम खान ने भी अपना ट्विटर खाता खोल लिया है. सलमान ने इसके लिए पिता का स्वागत किया है. सलीम खान का ट्विटर हैंडल ‘लवसलीमखान’ है. वह मंगलवार से इस सोशल साइट पर जुड़ गए हैं.
सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के आने का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, “आपसे प्यार है डैड, ट्विटर पर स्वागत है.”
सलीम ने अपने पहले तीन ट्वीट मशहूर लेखक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी ‘भारत माता की जय’ पर किए हैं.
सलीम ने लिखा, “मोहन भागवत ने कहा है कि हमें ऐसे भारत का निर्माण करना चाहिए, जिसमें लोग खुद ‘भारत माता की जय’ कहें. सलाम भागवत साहब! काफी लोग गर्व से कहते हैं कि वे बदले नहीं हैं. इसका मतलब है कि वे विकसित नहीं हो रहे.”
2/3: Salaam Bhagwat Saab! Lot of people say with pride that they haven't changed. That means they are not growing.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) 29 मार्च 2016
सलीम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “बदलाव ही विकास है. भारत माता की जय -सलीम खान.”
3/3: change is growth. Bharat Mata Ki Jai. -Luv, Salim Khan
— Salim Khan (@luvsalimkhan) 29 मार्च 2016
सलमान ने भी अपने पिता के ट्वीट्स को साझा किया है.