बाज़ार

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की केजी-डी6 क्षेत्र विकास योजना मंजूर

नई दिल्ली | एजेंसी: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) द्वारा संचालित केजी-डी6 गैस क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डॉलर की क्षेत्र विकास योजना को पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिल गई है.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) की अगुआई वाली प्रबंधन समिति (एमसी) ने पूर्वी समुद्र तट में केजी-डीडब्लूएन-98/3 ब्लॉक में चार अनुचर गैस निष्कर्षण के विकास के लिए आरआईएल द्वारा 1.53 अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.

मोइली ने कहा कि संचालकों ने गैस पट्टी से 2016-17 से उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि के संकेत दिए गए हैं. इसका उत्पादन गैस के 1.4 करोड़ मानक क्यूबिक मीटर प्रतिदिन तक सिमट कर रह गया है. उत्पादित गैस का इस्तेमाल पूरी तरह से उर्वरक उत्पादन इकाइयां कर रही हैं.

पिछले वर्ष एमसी ने केजी-डी6 बजट के प्रति 2012-13 के लिए 1.06 अरब डॉलर की मंजूरी दी थी. यह लंबे समय से लंबित थी.

error: Content is protected !!