ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मरीज

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 113 नये मरीज मिले हैं. यह राज्य में एक दिन में मिले मरीज़ों की सर्वाधिक संख्या है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अकेले कोरबा से 44 नये मामले सामने आये हैं.

कोरबा के अलग-अलग क्वारंटिन सेंटर में रुके श्रमिकों की जांच के दौरान ये नये मामले सामने आये हैं. चोरभठट्टी में 34, गोपालपुर में 3, आमगावं 3, चचिया में 2, सन साइन होटल में 2 संक्रमित मिले हैं. इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं थे.

कोरबा के अलावा बलरामपुर में 28, जांजगीर-चांपा में 14, दुर्ग में 9, रायगढ़, राजनांदगांव और रायपुर में 6-6, बलौदाबाजार में 3, जशपुर, गरियाबंद, और बिलासपुर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

राज्य में अब तक 1549 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 826 का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी 54 हजार 850 व्यक्ति होम क्वारेंटिन में हैं. राज्य में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से 14 दिन क्वारेंटाइन में रखने के लिए कुल 20208 क्वारेंटिन सेंटर बनाए गए हैं. इन क्वारेंटिन सेंटर में वर्तमान में एक लाख 59 हजार 276 लोग रह रहे हैं.

error: Content is protected !!