ताज़ा खबररायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित हुए दुगने

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में 1615 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 4562 हो गई है. यह संख्या उन मरीज़ों की है, जिन्होंने अपनी जांच कराई है.

इस बीच बिलासपुर में ओमिक्रॉन का पहला मामला भी सामने आया है. बिलासपुर में 52 साल के व्यक्ति में ओमिक्रॉन का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन के लक्षण मिले हैं, वह दुकानदारी करता है और पिछले कई दिनों से अपनी दुकान में काम करता रहा है.

पिछले 24 घंटों में रायपुर में 491 नए मरीज सामने आए हैं. राजधानी में कुल कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1335 हो गई है.

पड़ोसी ज़िले बिलासपुर में 250 नए मरीज मिले हैं. बिलासपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 764 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में दुर्ग में 187 और रायगढ़ में 157 नए मरीज मिले हैं. कोरिया, जशपुर, सरगुजा में भी संक्रमण की दर दोगुनी दर से बढ़ी है.

error: Content is protected !!