देश विदेश

सीरियाई विद्रोहिंयो ने किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल: रूस

मॉस्को | एजेंसी: रूस ने आरोप लगाया है कि सीरिया में आतंकवादियों ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है. बुधवार को रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष एलेक्सी पशकोव ने कहा कि सीरिया में आतंकवादियों द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के साक्ष्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को उपलब्ध कराए गए हैं.

ड्यूमा की एक बैठक में उन्होंने कहा, “रासायनिक हथियारों को गैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए. केवल सीरिया की सरकार के पास ही नहीं, वरन आतंकवादियों के पास भी रासायनिक हथियार हैं.”

पशकोव के अनुसार सीरिया के आतंकवादी लगातार रासायनिक हथियारों का उपयोग करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को रासायनिक हथियारों के उपयोग के साक्ष्य उपलब्ध करा दिए हैं.

पशकोव ने यह भी कहा कि इस वर्ष मार्च में आतंकवादियों ने अलेप्पो में रासायनिक हथियारों का उपयोग किया था.

इससे पहले सीरिया की असद सरकार पर आरोप लगाया गया था कि उसने अपने देशवासियों के खिलाफ रासायनिक हथियारो का उपयोग किया है. यह आरोप सीरिया पर अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देशो ने लगाया था.

error: Content is protected !!