फूहड़ एड में रणवीर सिंह
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: रणवीर सिंह द्वारा किये गये एक फूहड़ विज्ञापन को विरोधों के बाद हटा दिया गया है. मेट्रो शहरों में लगे इस विज्ञापन में रणवीर मिनी ड्रेस पहने एक लड़की को अपने कंधों पर उठाकर ले जाते हुये विंक कर रहे हैं. लड़की को भी इस पोजिशन में खिलखिलाते हुए दिखाया गया है.
विज्ञापन की टैग लाइन है- रुको मत, अपना काम घर ले जाओ.
इस विज्ञापन को शेयर करके सिद्धार्थ ने लिखा है कि देश में वर्कप्लेस पर महिलाओं के अधिकारों में नई गिरावट. आखिर वे सोच क्या रहे हैं?
A new low for women's rights in the workplace in India. What were they thinking? #Fail pic.twitter.com/3PW5mMaKOt
— Siddharth (@Actor_Siddharth) 20 नवंबर 2016
सोशल मीडिया पर भी इस विज्ञापन का विरोध किया गया. रणवीर सिंह बॉलीवुड की नई पीढ़ी में बिंदास माने जाते हैं. उन्होंने कंडोम का भी विज्ञापन किया है.
जाहिर है कि बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में रणवीर फूहड़ता के स्तर का विज्ञापन कर बैठे हैं.
उधर रणवीर सिंह ने भी इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है इसलिये इसे हटाया जा रहा है लेकिन ये एड किसी दुर्भावना से नहीं किया गया है.