देश विदेश

भारत के नये नोट नेपाल में बैन

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भारत की 500 और 2000 रुपये की नई करेंसी को नेपाल में बैन कर दिया गया है. नेपाल के सेन्ट्रल बैंक, नेपाल राष्ट्र बैंक का कहना है कि जब तक भारतीय रिजर्व बैंक फॉरेन एक्सचेंज एक्ट के तहत नई अधिसूचना जारी नहीं करता है, भारत के नये नोट वहां एक्सचेंज नहीं किये जा सकते हैं.

नेपाल राष्ट्र बैंक के पूर्वी क्षेत्र प्रमुख, रामू पोदेल ने कहा कि नये भारतीय नोट गैरकानूनी माने जा रहे हैं और जब तक भारत की तरफ से इंतजाम नहीं किये जाते, उन्हें एक्सचेंज नहीं किया जा सकता.

गौरतलब है कि नेपाल में भारतीय रुपये का भी चलन है. भारत से जाने वाले सैलानी इसी मुद्रा का उपयोग करते हैं.

भारत से लगे नेपाल के तराई क्षेत्र में भारतीय मुद्रा के माध्यम से ही लेनदेन तथा कारोबार चलता है. 8 नवंबर रात से 500 एवं 1000 के पुराने नोटों को बंद कर देने से नेपाल का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है.

उधर, नेपाल में चलने वाले कैसिनों बंद कर दिये गये हैं क्योंकि कैसिनों में केवल भारतीय मुद्रा ही चला करती है.

error: Content is protected !!