तो किसान घरों को लौट जाएंगे-टिकैत
नई दिल्ली | डेस्क: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार 26 जनवरी से पहले उनकी सारी मांगे मान ले तो वे दिल्ली की सीमाएं छोड़कर वापिस अपने घरों को लौट जाएंगे.
बीबीसी के अनुसार राकेश टिकैत ने कहा कि ये तभी होगा जब सरकार एमएसपी और आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के मुद्दे का हल भी करे.
उन्होंने कहा, “सरकार ने घोषणा की है तो वो प्रस्ताव ला सकते हैं लेकिन MSP और 700 किसनों की मृत्यु भी हमारा मुद्दा है. सरकार को इसपर भी बात करनी चाहिए. 26 जनवरी से पहले तक अगर सरकार मान जाएगी तो हम चले जाएंगे. चुनाव के विषय में हम चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बताएंगे.”
दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान बीते लगभग एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं.
वे केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन खेती क़ानूनों का विरोध कर रहे थे. अब प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीनों कानूनों को रद्द करने की घोषणा की है.
लेकिन किसान अब भी बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसानों का कहना है कि MSP को अनिवार्य बनाने की उनकी मांग अब भी पूरी नहीं हुई है. और साथ ही आंदोलन में मारे गए क़रीब 700 किसानों के बारे में भी सरकार को कुछ करना चाहिए.