राजपाल हालीवुड की फिल्म में
मुंबई | संवाददाता: अपनी तरह की फिल्मों के लिये मशहूर अभिनेता राजपाल यादव का कहना है कि उन्हें केवल कॉमेडियन कहा जाये, यह अपने आप में अपमानजनक है. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी भूमिकाएं की हैं, जिन्हें यादगार माना जा सकता है. ये आम लोगों की फिल्में हैं.
राजपाल यादव का कहना है कि उन्होंने जो भी भूमिकाएं निभाई हैं, उन्हें जीने की कोशिश की है. संकट ये है कि उन्हें हिंदी के निर्माता-निर्देशकों ने केवल हास्य भूमिकाओं तक सिमटा दिया. हालांकि उन्होंने कई गंभीर फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकायें निभाई हैं लेकिन उन्हें याद नहीं किया जाता.
राजपाल को हाल ही में भोपाल गैस कांड पर आधारित ‘भोपाल-ए प्रेयर फॉर रेन’ नामक फिल्म में काम करने का अवसर मिला है. हालीवुड की इस फिल्म में राजपाल की महत्वपूर्ण भूमिका है. इससे पहले राजपाल ने ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ और ‘मैं मेरी पत्नी और वो’ जैसी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. राजपाल का कहना है कि भोपाल पर आधारित इस फिल्म ने त्रिवेणी बना दी है, जहां उनके पास तीन बेहतर फिल्मों के नाम कहने के लिये हो गये हैं.