देश विदेश

आएस की दीवानी अमरीकी लड़कियां

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की दीवानी तीन अमरीकी लड़कियों को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि तीन अमरीकी लड़कियां जिसमें से दो बहने थी अपने सहेली के साथ सीरिया जा रही थी. उनका उद्देश्य वहां पर जाकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सदस्य बनना था.

इसकी भनक अमरीकी खुफिया एजेंसी एफबीआई को लग गई तता तीनों लड़कियों को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. एफबीआई ने तीनों अमरीकी लड़कियों को उनके परिवारों के हवाले कर दिया है.

इनमें से दो बहने सोमालिया मूल की तथा एक लड़की सूडानी मूल की है. एफबीआई ने बताया, “लड़कियों की उम्र 15 से 17 साल है. वे एफबीआइ एजेंटों द्वारा फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर रोकी गई. इन्हें वापस अमेरिका लाया गया और डेनवर में उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया”.

error: Content is protected !!