राजा भैया भाजपा में शामिल होंगे?
लखनऊ | संवाददाता: राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. उत्तर प्रदेश के कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
हालांकि राजा भैया का कहना है कि यह महज एक औपचारिक मुलाकात भर थी और इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिये. लेकिन राजनीतिक हलके में राजा भैया के कहे पर कोई भरोसा करने के लिये तैयार नहीं है. वैसे भी राजा भैया के पिता विश्व हिंदू परिषद में सक्रिय रहे हैं और उनकी पहचान एक हिंदू नेता के तौर पर रही है.
उत्तर प्रदेश में रघुराज प्रताप सिंह पिछले कुछ सालों में भले अपनी छवि सुधारने की कोशिश करते नज़र आते रहे हैं लेकिन उनका अतीत पीछा नहीं छोड़ता. अब भाजपा में शामिल होने की उनकी कोशिश को इसी कवायद के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है.
हालांकि एक बड़ा वर्ग यह भी मान कर चल रहा है कि रघुराज प्रताप सिंह की कोशिश है कि किसी तरह भाजपा में शामिल हो कर योगी सरकार का हिस्सा भी बना जाये. राजा भैया इससे पहले चार मुख्यमंत्रियों के मंत्रीमंडल का हिस्सा रह चुके हैं. जाहिर है, अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो वे योगी सरकार में भी इसकी कोशिश करेंगे ही करेंगे. उत्तरप्रदेश की राजनीति में राजा भैया की चाल को समझने वालों का कहना है कि राजा भैया ने अगर मंत्रीमंडल में दावेदारी ठोंक दी तो कोई विरोध करेगा, इसकी गुंजाइश कम ही है.