रायपुर एसपी की लंबी छुट्टी की अर्जी पर सवाल
रायपुर | विशेष संवाददाता: रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ओ पी पाल के लंबी छुट्टी के आवेदन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके पीछे का कारण उनकी वरिष्ठ अधिकारियों से पटरी नहीं बैठना है और इसी वजह से हुई खींचतान के चलते उन्होंने अचानक छुट्टी पर जाने का फैसला कर लिया है.
हालांकि श्री पाल ने कहा है कि उन्होंने छुट्टी पर जाने का निर्णय अपने निजी कारणों से लिया है. उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा आवेदन दिया गया है लेकिन अभी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई है और छुट्टी स्वीकृत होते ही चले जाएंगे.
भारतीय पुलिस सेवा के अफसर श्री पाल की पदस्थापना रायपुर में एक साल पहले हुई थी. साफ छवि वाले ओ पी पाल बिना किसी दबाव के काम करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी अचानक छुट्टी पर जाने की घोषणा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
इससे पहले भी राज्य में टीआई और एसआई के तबादले को लेकर बड़े अफसरों के बीच गहमागहमी चल रही थी जिससे महकमे की कार्य प्रणाली उज़ागर हुई है.