रायपुर

नीतीश ने दिलाई शराबबंदी की शपथ

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के हजारों लोगों को नीतीश कुमार ने शराबबंदी की शपथ दिलाई. मौका था रविवार के दिन रायपुर के करीब धरसींवा के परसतराई में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मीसमाज के 71वें महाधिवेशन का. इस मौके पर उनके साथ मंच पर रायपुर के सांसद रमेश बैस तथा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भूपेश बघेल भी उपस्थित थे.

इस महाधिवेशन का मुख्य उद्देश्य ही समाज को पूर्ण शराबबंदी का शपथ दिलाना था.

अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी के मुद्दे को हवा दे गये. उन्होंने कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ में शराबबंदी न हो चैन से न बैठे. नीतीश कुमार ने बताया कि शराबबंदी से बिहार में एक समाजिक परिवर्तन आया है तथा परिवारों में खुशिया लौट आई हैं.

मनवा कुर्मी समाज के इस महाधिवेशन के मुख्य वक्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे. अपने संबोधऩ में उन्होंने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के तीन जिलों में सरकार की मर्जी के बगैर ही पूर्ण शराबबंदी लागू हो गई है.

महाधिवेशन को भूपेश बघेल तथा रमेश बैश ने भी संबोधित किया. आभार प्रदर्शन राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने किया.

error: Content is protected !!