राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
नई दिल्ली | न्यूज डेस्क: कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. इंडिया गठबंधन की बैठक में मंगलवार को यह फ़ैसला लिया गया.
कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में भी राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष बनने का अनुरोध किया गया था. लेकिन राहुल गांधी ने इस संबंध में सोचने के लिए समय मांगा था.
अंततः मंगलवार की शाम इंडिया गठबंधन की बैठक में उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया.
इंडिया गठबंधन की इस बैठक में राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन व कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, डीएमके के टीआर बालू, राजद के सुरेंद्र यादव, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल उपस्थित थे.
बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को इस बारे में सूचित कर दिया है.