पास-पड़ोस

राहुल आज करेंगे भोपाल का दौरा

भोपाल | एजेंसी: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वह यहां कांग्रेस कार्यालय में तीन बैठकों में हिस्सा लेने के अलावा देश की चुनिंदा महिला प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा करेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान से सोमवार दोपहर को भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधे मिंटो हाल पहुंचकर महिला प्रतिनिधियों से महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र में हर वर्ग की राय को शामिल करने के लिए विचार विमर्श का दौर चलाए हुए है, उसी क्रम में भोपाल में महिला प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है. इसमें देश की नामचीन महिला प्रतिनिधि हिस्सा ले रही हैं.

महिलाओं की बैठक में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वह तीन अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों में प्रदेश के पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

error: Content is protected !!