सरकार को सवाल पसंद नहीं- राहुल गांधी
नई दिल्ली | संवाददाता: राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार को सवाल पसंद नहीं हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की अध्यक्षता करते हुये राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार सवाल पूछने से असहज हो जाती है. राहुल ने आरोप लगाया क्योंकि उनके पास जवाब नहीं होते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि श्रीमती गांधी अस्वस्थ हैं और उनका गला ठीक नहीं है. बता दें कि सोनिया गांधी पार्टी के अहम फैसले लेने वाली कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करने वाली थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अगस्त में वाराणसी में एक चुनावी यात्रा के दौरान बीमार होने के बाद अस्वस्थ चल रहीं सोनिया गांधी को आज भी उनके डॉक्टरों ने घर पर रहने की ही सलाह दी.
'Asking questions is what discomforts this govt the most, for they have no answers':At the CWC meeting this morning with senior colleagues pic.twitter.com/sXEwLQ3g1Q
— Office of RG (@OfficeOfRG) 7 नवंबर 2016
राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ गया है जो उससे सहमत नहीं होता है उसे चुप करा दिया जाता है.
Modi government is obsessed with power, it seeks to silence all those who disagree
— Office of RG (@OfficeOfRG) 7 नवंबर 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आगामी महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में मोदी सरकार ध्रुवीकरण की कोशिश कर सकती है.
With State elections due in the coming months we can safely expect the Modi govt to launch a campaign of disinformation and polarization
— Office of RG (@OfficeOfRG) 7 नवंबर 2016
सोनिया गांधी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं और इसलिए बैठक की अध्यक्षता राहुल ख़ुद कर रहे थे.