ताज़ा खबरदेश विदेश

देश भर के किसानों का कर्ज माफ होगा-राहुल गांधी

चंडीगढ़ | डेस्क: देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो देश भर में किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लुधियाना में एक चुनावी सभा में इसकी घोषणा की.

इस सभा में राहुल गांधी ने कहा, ”जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, हम हिंदुस्तान के किसानों का कर्जा माफ करेंगे. वो अरबपतियों का कर्जा माफ करते हैं, हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे.”

उन्होंने कहा,- ”हम एक बार कर्जा माफ नहीं करेंगे. हम सरकार में एक आयोग बनाएंगे उसका नाम होगा किसान कर्जा माफी आयोग. जब भी किसानों को कर्जा माफी की जरूरत होगी वो आयोग हमें बताएगा. हम कर्जा माफ करेंगे. फिर चाहे एक बार हो या दो बार या फिर कितनी भी बार.”

राहुल गांधी ने कहा, ”नरेंद्र मोदी ने साफ कहा किसानों को कानूनी तौर पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जा सकता.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,”चुनाव के बाद चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और हम किसानों को पहली बार गारंटी के साथ कानूनी तौर पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने जा रहे हैं.”

error: Content is protected !!