राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ पर किया ग़लत दावा
अमेठी | डेस्क : राहुल गांधी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ का किसान, सीधा अपना माल जा कर फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बेचता है. वहां हर ज़िले में फूड पार्क बना दिया गया है. टमाटर का किसान अपना टमाटर कैचप फैक्ट्री में ले जाता है और जेब में पैसा लेकर वापस आ जाता है.
हालांकि राज्य में अभी तक फूड पार्क बन कर तैयार नहीं हुए हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ताज़ा चुनाव में पहली बार उत्तर प्रदेश में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. अभी तक उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल रखी थी.
राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में कहा कि उन्होंने अमेठी के लिए जो सपना देखा था, उसे छत्तीसगढ़ में पूरा कर दिया गया है.
राहुल गांधी ने कहा- “वहां पर हर डिस्ट्रिक्ट में, हर डिस्ट्रिक्ट में वहां पर उन्होंने फूड पार्क, फूड पार्क जो होता है, जो हम जो मैंने सपना, अमेठी के लिए, जगदीशपुर के लिए देखा था, वो सपना वहां पर पूरा कर दिया.”
छत्तीसगढ़ का किसान, सीधा अपना माल जा कर फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बेचता है. उसको सही रेट मिलता है. वहां पर कोई लंबी लाइन में खड़े होने की ज़रुरत नहीं. कैचप फैक्ट्री जाओ,अपना टमाटर वहां रखो,जेब में पैसा लो.
-राहुल गांधी, अमेठी की चुनावी सभा मेंयह आपको किसने बताया @RahulGandhi जी? pic.twitter.com/KpU97MrdjT
— Alok Putul (@thealokputul) February 25, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि “हर डिस्ट्रिक्ट में, हर डिस्ट्रिक्ट में कोई न कोई फूड पार्क, फैक्ट्री लगाई जा रही है. हर डिस्ट्रिक्ट में. जहां पे धान, चावल उगता है, वहां पे चावल को प्रोसेस करने का यूनिट. जहां पे टमाटर उगता है, वहां पे टमाटर कैचप का यूनिट. अलग-अलग यूनिट बन गये हैं.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि- “छत्तीसगढ़ का किसान, सीधा अपना माल जा कर फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बेचता है. उसको सही रेट मिलता है. वहां पर कोई लंबी लाइन में खड़े होने की ज़रुरत नहीं. वहां पे सीधा जाओ, फैक्ट्री में जाओ, कैचप की फैक्ट्री के सामने जाओ, अपना टमाटर वहां रखो, जेब में पैसा लो, वापस जाओ, खतम कहानी.”