राष्ट्र

पुणे आपदा: अब तक 75 शव मिले

पुणे | समाचार डेस्क: पुणे के मालिण गांव में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या शनिवार को 75 हो गई. यह जानकारी यहां मौजूद एक शीर्ष अधिकारी ने दी.

अतिरिक्त जिलाधिकारी गणेश पाटील ने कहा, “हमने अब तक 75 शव बरामद किए हैं. बचाव कार्य अभी भी जारी है.”

उन्होंने बताया कि 75 मृतकों में 37 महिलाएं, 28 पुरुष और 10 बच्चे हैं और 130 लोगों के अभी भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.

राष्ट्रीय आपदा कार्य बल, एनडीआरएफ की टीम और अन्य एजेंसियों ने पिछले तीन दिनों में 23 लोगों की जान बचाई है, जिनमें तीन महीने का बच्चा रुद्र भी शामिल है.

मालिण में बुधवार को लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में करीब 200 लोग मलबे के नीचे दब गए.

बारिश, दलदली मिट्टी और शवों से आने वाली बदबू के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है.

एनडीआरएफ ने शुक्रवार को एक भी व्यक्ति के जिंदा बचे होने की संभावना से इंकार किया है.

हालांकि, गांव के मंदिर में शरण लिए उन लोगों की तलाश की जा रही है, जो मंदिर के पास बहने वाली नदी की धार में बह गए थे.

अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य रविवार तक जारी रहेगा.

मालिण से पहले 13 जुलाई, 2013 को मुंबई के साकीनाका इलाके में हुए भूस्खलन में 75 झुग्गी वालों की मौत हो गई थी.

महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने और घायलों का उचित उपचार कराने और घटना में जिदा बच गए लोगों के पुनर्वास पैकेज की घोषणा की है.

error: Content is protected !!