राष्ट्र

महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन

नई दिल्ली | एजेंसी: महाराष्ट्र में रविवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. चुनावी माहौल में दलों के पाला बदलने के कारण राज्य की गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया जिससे राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा है. 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में 15 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा.

एक अधिकृत विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रपति शासन लागू करते हुए विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है.

एक दिन पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने को मंजूरी देते हुए अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी थी.

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. वी. राव ने मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी.

चव्हाण ने महाराष्ट्र की साझा सरकार में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलग राह चलने के गुरुवार के फैसले के एक दिन बाद इस्तीफा दे दिया है.

राज्यपाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री का इस्तीफा मंजूर करते हुए अगली व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का निर्देश दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!