छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विशेषताज़ा खबर

देश के सर्वाधिक गरीबों में छत्तीसगढ़ नंबर 7 पर

रायपुर | संवाददाता: देश में सर्वाधिक गरीब राज्यों में छत्तीसगढ़ सातवें नंबर पर है. पहले नंबर पर गरीब राज्यों की श्रेणी में बिहार है.

नीति आयोग की ताज़ा रिपोर्ट में अलग-अलग पैमानों पर ग़रीबों की जो सूची जारी की गई है, उसमें सबसे बेहतर स्थिति पुड्डुचेरी की है.

नीति आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 51.91 फीसदी आबादी, झारखंड में 42.16 फीसदी आबादी, उत्तर प्रदेश में 37.79 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 36.65 प्रतिशत और मेघालय में 32.67 प्रतिशत आबादी गरीब है.

इसी तरह असम की 32.67 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ की 29.91 प्रतिशत, राजस्थान की 29.46 प्रतिशत, ओडिशा की 29.35 प्रतिशत, नागालैंड की 25.23 प्रतिशत और अरुणाचल प्रदेश की 24.27 प्रतिशत आबादी ग़रीब है.

सर्वाधिक कम गरीब आबादी पुड्डुचेरी में है, जहां केवल 1.72 प्रतिशत आबादी ग़रीब है. इसके बाद लक्षद्वीप 1.82 प्रतिशत, अंडमान व निकोबार 4.30 प्रतिशत, दिल्ली 4.79 प्रतिशत और चंडीगढ़ 5.97 प्रतिशत आबादी ग़रीब है.

error: Content is protected !!