ख़बर ख़ासताज़ा खबर

माड़ में मुठभेड़, 4 माओवादी मारे गए, 1 जवान की भी मौत

दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर में पुलिस ने 4 माओवादियों को एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान सन्नू कारम की भी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने से पुलिस ने इंकार नहीं किया है.

पुलिस ने जानकारी दी कि शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त टीम अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. शनिवार शाम माड़ क्षेत्र में माओवादियों से फोर्स का सामना हुआ. देर रात तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही.

रविवार की सुबह एक बार फिर दोनों ओर से फायरिंग शुरू हुई. इस मुठभेड़ में अब तक पुलिस ने तार माओवादियों के शव और ऑटोमेटिक हथियार बरामद करने का दावा किया है.

ज़िले के पुलिस कप्तान गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तलाशी के दौरान एके-47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद किए गए है. मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए है. अभी भी मुठभेड़ हो रही है. जब तक फोर्स वापसी नहीं करती है कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

error: Content is protected !!