पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बेटे चैतन्य से पुलिस ने की 4 घंटे पूछताछ
भिलाई| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई-3 पुलिस ने गुरुवार को करीब 4 घंटे तक पूछताछ की.
चैतन्य बघेल से यह पूछताछ खूबचंद बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के संबंध में की गई.
हमले में प्रोफेसर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने सुपारी लेकर हमले की बात कबूल की थी.
भिलाई के ग्रीन वैली में रहने वाले 57 वर्षीय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर 19 जुलाई को जानलेवा हमला किया गया था.
महाविद्यालय से लौटने के दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों ने उनका रास्ता रोककर उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला किया था.
इस हमले में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मध्यप्रदेश के रीवा से हमले में शामिल तीन आरोपियों प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था.
पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार फरार हैं.
पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा कर रखी है.
बड़ी संख्या में नेता- कार्यकर्ता पहुंचे थाने
पुलिस द्वारा चैतन्य बघेल से पूछताछ की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भिलाई-3 थाने पहुंच गए.
इस दौरान थाने के चारों और बैरिकेटिंग कर दी गई थी. किसी को थाने के अंदर आने की अनुमति नहीं थी.
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और टीआई महेश ध्रुव ने करीब 4 घंटे तक चैतन्य बघेल से पूछताछ की.
पूछताछ खत्म होने के बाद भी चैतन्य बघेल को थाने में बैठा कर रखा था.