पेट्रोल के दाम में दो रुपए इजाफा
नई दिल्ली: आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ थोड़ा और बढ़ने वाला है. डॉलर के मुकाबले रुपए के लगातार हो रहे अवमूल्यन को देखते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में दो रुपए का इजाफा कर दिया गया है. राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले वैट को जोड़ दें तो यह कीमत और ज्यादा होगी.
नई बढ़ोत्तरी के साथ अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.99 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार को आधी रात से लागू हो जाएंगी.
ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ दिनों से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमज़ोर हो रहा है. शनिवार को ये 57.51 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक पहुँच गया. इसी वजह से तेल कंपनियों के लिए कच्चे तेल का आयात भी महंगा पड़ रहा था.
इस स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया ही जा रहा था कि तेल कंपनियां अपने घाटे के कम करने के लिए पेट्रोलि़यम पर्दार्थों के दाम बढ़ा सकती है.