छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल डीजल के दाम घटे

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत में कमी की गई है. राज्य सरकार ने दोनों की VAT में क्रमशः 1 व 2 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है.

राज्य सरकार के इस फ़ैसले के बाद पेट्रोल की क़ीमत में 78 पैसे और डीजल की क़ीमत में 1.44 रुपये की कमी आ जाएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इससे राज्य के खजाने पर 1 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस समय पेट्रोल की कीमत 101.88 रुपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल 93.86 रुपया प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है.

बैठक में कोरोना के कारण प्रभावित रहे राज्य के स्कूलों को 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. अभी तक 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल रहे थे.

error: Content is protected !!