पेट्रोल पहुंचा 90 रुपये लीटर
नई दिल्ली | डेस्क: पेट्रोल की कीमत देश में पहली बार 90 रुपये लीटर पहुंच गई है. खबर के अनुसार महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. इससे पहले कभी भी पेट्रोल कीमत इस हद तक नहीं पहुंची थी.
मंगलवार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीज़ल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले क़रीब दो हफ़्तों से पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 87 पैसे और डीज़ल 72 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं मुंबई में पेट्रोल 88 रुपये 26 पैसे और डीज़ल 77 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.
चेन्नै में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 14 और 15 पैसे की तेजी आई. पेट्रोल यहां 84.05 रुपये लीटर और 77.13 रुपये लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत 14 पैसे की वृद्धि के बाद क्रमश: 83.75 और 75.82 रुपये लीटर है.
गौरतलब है कि सोमवार को बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भारत बंद किया था. जिसका देश भर में व्यापक असर पड़ा था. हालांकि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कहा था कि कीमतों पर नियंत्रण का काम सरकार नहीं कर सकती.