पेट्रोल महंगा, डीजल सस्ता हुआ
नई दिल्ली | एजेंसी: अंतर्राष्ट्रीय बाजार भाव में उतार-चढ़ाव की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़े तथा डीजल के घटे. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने अंतर्राष्ट्रीय मूल्य का हवाला देते हुए सोमवार को डीजल मूल्य प्रति लीटर 1.35 रुपये घटा दिया गया है, जबकि पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 64 पैसे बढ़ा दिया. नई दरें सोमवार आधी रात से लागू हो गई. कंपनी के बयान के मुताबिक, दोनों ही कटौतियों में दिल्ली के कर भी शामिल हैं.
कंपनी ने कहा, “पेट्रोल और डीजल मूल्य आखिरी बार 15 मई, 2015 को संशोधित किया गया था. उसके बाद पेट्रोल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बढ़ी है और डीजल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत घटी है.”
सोमवार आधी रात से पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर दिल्ली में 66.93 रुपये, कोलकाता में 74.42 रुपये, मुंबई में 74.78 रुपये और चेन्नई में 70.12 रुपये हो जाएगा.
इसके साथ ही डीजल मूल्य प्रति लीटर दिल्ली में 50.93 रुपये, कोलकाता में 55.45 रुपये, मुंबई में 58.37 रुपये और चेन्नई में 54.29 रुपये हो जाएगा.
कंपनी ने 15 मई को पेट्रोल मूल्य 3.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल मूल्य 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था.