दुष्कर्मियों को मिले शारीरिक दंड : नारायणन
कोलकाता | एजेंसी: पश्चिम बंगाल के राज्यपास एमके नारायनन ने कहा है कि दुष्कर्मियों को शारीरिक दंड दिया जाना चाहिये. गौरतलब रहे कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक स्थानीय पंचायत के आदेश पर एक जनजातीय महिला के साथ किए गए सामूहिक दुष्कर्म पर राज्यपाल एम.के. नारायणन ने गुरुवार को कहा कि अपराधियों को शारीरिक दंड दिया जाना चाहिए, ताकि एक उदाहरण कायम हो सके. जघन्य अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल नारायणन ने कहा, “मेरे विचार से उन्हें तत्काल शारीरिक दंड दिया जाना चाहिए, ताकि और लोगों के समक्ष उदाहरण पेश किया जा सके.”
पश्चिम बंगाल की राजधानी से 180 किलोमीटर दूर बीरभूम जिले के सुबलपुर गांव में सोमवार की रात एक 20 वर्षीय जनजातीय महिला के साथ कथित तौर पर दर्जनभर से भी अधिक व्यक्तियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
घटना से जुड़े 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
एक स्थानीय पंचायत द्वारा अपनी बिरादरी से बाहर के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध स्थापित करना का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचायत के आदेश पर पीड़िता के साथ यह जघन्य अपराध किया गया. इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.