कलारचना

‘ढिशूम’ पर बैन गलत: वरुण

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: वरुण धवन ने अपनी हालिया फिल्म ‘ढिशूम’ को पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैन किये जाने को गलत कहा है. वरुण का कहना है कि इस फिल्म में किसी भी देश को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है. निर्देशक रोहित धवन की हालिया रिलीज फिल्म ‘ढिशूम’ पाकिस्तान में प्रतिबंधित हो गई है, जिससे इसके अभिनेता वरुण धवन निराश हैं. उनका कहना है कि फिल्म में किसी भी देश को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है. वरुण फिल्म में जुनैद अंसारी नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर पाकिस्तान में फिल्म को प्रतिबंधित करने पर निराशा जाहिर करते हुए इसे ‘गलत फैसला’ करार दिया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान में ‘ढिशूम’ पर प्रतिबंध की खबर से निराश हूं. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी देश की गलत छवि पेश की गई है. यह एक गलत फैसला है.”

‘ढिशूम’ भारत के शीर्ष बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मध्य-पूर्व में लापता हो गए हैं. उनकी तलाश की जिम्मेदारी दो पुलिसकर्मियों को सौंपी जाती है.

फिल्म में वरुण के अतिरिक्त जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीस भी हैं.

error: Content is protected !!